धनबाद: गर्भ में बच्चे की मौत हो जाने के कारण गुरुवार को टेलीफोन रोड स्थित हाजरा नर्सिग होम में जम कर हंगामा किया गया. मरीज के परिजनों व अस्पताल कर्मचारियों में धक्का-मुक्की हुई. बाद में बैंक मोड़ पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार झरिया राजबाड़ी निवासी कमल अग्रवाल की पत्नी एकता अग्रवाल को पांच दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भरती कराया गया. श्री अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की रात को ही गर्भ में बच्चे की मौत हो गयी थी, लेकिन चिकित्सकों ने इसकी जानकारी नहीं दी. पूर्वाह्न दस बजे अस्पताल के कर्मचारियों ने अल्ट्रा सोनोग्राफी कराने की बात कही. जांच के बाद पता चला कि बच्चे की मौत काफी पहले हो गयी थी, लेकिन इसे छिपाया गया. इसके बाद अस्पताल में हो हंगामा होने लगा. कमल अग्रवाल व अस्पताल कर्मचारियों में धक्का-मुक्की होने लगी, इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने बैंक मोड़ पुलिस को दी.
पुलिस कमल अग्रवाल को अपने साथ थाने ले गयी. वहां दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की. हाजरा नर्सिग होम प्रबंधन का कहना है कि गर्भ में बच्चे का मोमेंट नहीं हो रहा था. इस कारण अल्ट्रासोनोग्राफी करने का बात कही गयी. मरीज के परिजनों ने बेबजह हंगामा किया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.