धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में भी खुलेगा इग्नू का नया स्टडी सेंटर. इग्नू के रीजनल डायरेक्टर शिवा कुमार के साथ कॉलेज की सहमति बन चुकी है. कॉलेज इसके लिए आवेदन के साथ अपना बायोडाटा भेज रहा है.
कॉलेज की प्राचार्य डा. किरण सिंह ने उम्मीद जतायी कि जुलाई सत्र के लिए यहां नामांकन शुरू हो सकता है. यह सेंटर सिर्फ छात्रओं के लिए होगा. इसमें यूजी व पीजी के अलावा करीब चालीस से भी ऊपर विभिन्न कोर्स कराये जायेंगे.
क्या होगा फायदा : छात्राओं का रुझान बढ़ेगा. साथ ही पीके राय कॉलेज पर इग्नू का बढ़ता बोझ कमेगा. यह धनबाद के लिए तीसरा इग्नू केंद्र होगा. पीके राय कॉलेज तथा जीएन कॉलेज में पहले से इग्नू स्टडी सेंटर चल रहे हैं.
अतिरिक्त शिक्षक भी रहेंगे : सेंटर में कॉलेज के टीचर्स के अलावा अतिरिक्त रूप से शिक्षक रखे जायेंगे.