दुखद. 36 माह से नहीं मिला था वेतन
Advertisement
विषपान करनेवाले जमाडाकर्मी की मौत
दुखद. 36 माह से नहीं मिला था वेतन धनबाद : पीएमसीएच के प्वाइजनिंग वार्ड में इलाजरत जमाडा कर्मी अरुण कुमार लाल (56) ने आखिरकार गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. 36 माह से वेतन नहीं मिलने और बेटी की शादी में लिये लोन के भुगतान को ले वह तनाव में चल रहे थे. 27 फरवरी […]
धनबाद : पीएमसीएच के प्वाइजनिंग वार्ड में इलाजरत जमाडा कर्मी अरुण कुमार लाल (56) ने आखिरकार गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. 36 माह से वेतन नहीं मिलने और बेटी की शादी में लिये लोन के भुगतान को ले वह तनाव में चल रहे थे. 27 फरवरी को अरुण ने घर से बाहर जाकर जहर खा लिया था. घर आने पर तबीयत काफी खराब हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां एक मार्च की रात 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. अरुण मूलत: बिहार के बक्सर जिला के दीवान का बड़का गांव के रहने वाले थे. अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व दो बेटी छोड़ गये हैं. दो बेटे नीरज प्राइवेट नौकरी करते हैं,
जबकि दीपक पढ़ाई करता है. अरुण कुछ दिनों से अवकाश पर थे.
वेतन नहीं मिलने से थे परेशान : परिजनों ने बताया कि 36 माह से वेतन नहीं मिलने से अरुण परेशान थे. बीच में कुछ वेतन मिला था. बड़ी बेटी की शादी के लिए उन्होंने कुछ लोन लिया था. यह लोन चुकता नहीं कर पाने की स्थिति में एकाउंट्स से राशि कट जा रही थी. घटना के एक दिन पहले तक वह ठीक थे. परिवार वालों के अनुसार ऐसी कोई हरकत नहीं दिखी, जिससे वह ज्यादा तनाव में दिख रहे हों. अरुण की मौत की सूचना पर माडा के कुछ कर्मी मातमपुर्सी के लिए पहुंचे. रिश्तेदार व अन्य शुभचिंतक उनके घर पर आये, लेकिन माडा का कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement