धनबाद: समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मतगणना के मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मई को धनबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना का काम सुबह आठ बजे से किया जायेगा. मतगणना से जुड़े कíमयों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचे, फुल प्रूफ मतगणना सुनिश्चित करायें ताकि किसी प्रकार की चूक की संभावना नहीं रहे.
हेल्प डेस्क की व्यवस्था : विभाग के अनुसार प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए हरेक मतगणना टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो ऑबजर्वर की प्रतिनियुक्ति अलग से की गयी है. साथ ही प्रशासन ने हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है. यहां मतगणनाकर्मियों के लिए निर्धारित हॉल, टेबुल व अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
सौ टेबुल की है व्यवस्था : उपायुक्त ने बताया कि धनबाद क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्र के लिए मतगणना टेबुल की व्यवस्था की गयी है. बोकारो के लिए 22, चंदन कियारी के लिए 14, सिंदरी के लिए 14, निरसा के लिए 14, धनबाद के लिए 22 व झरिया के लिए 14 टेबुल एलॉट किया गया है. जिला प्रशासन ने मतगणनाकर्मियों के लिए 12 मई को न्यू टाउन हॉल में संयुक्त प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है. मौके पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व सभी कोषांगों के पदाधिकारीउपस्थित थे.