22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से एमपीएल में चालू होगी ट्रांसपोर्टिग

निरसा: 18 दिनों से ठप पड़ी एमपीएल कोयला ट्रांसपोर्टिग आंशिक रूप से शुरू होने की संभावना बन गयी है. बुधवार को लगभग चार घंटे तक ट्रांसपोर्टर व निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बीच हरियाजाम कार्यालय में वार्ता हुई. बैठक में समिति के श्रीकांत पांडेय, प्रदीप कर, मुख्तार शेख, अखलाख हुसैन, सुब्रत चक्रवर्ती, संजय […]

निरसा: 18 दिनों से ठप पड़ी एमपीएल कोयला ट्रांसपोर्टिग आंशिक रूप से शुरू होने की संभावना बन गयी है. बुधवार को लगभग चार घंटे तक ट्रांसपोर्टर व निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बीच हरियाजाम कार्यालय में वार्ता हुई. बैठक में समिति के श्रीकांत पांडेय, प्रदीप कर, मुख्तार शेख, अखलाख हुसैन, सुब्रत चक्रवर्ती, संजय मिश्र आदि मौजूद थे.

समिति अध्यक्ष संजय सिंह व उज्जवल तिवारी वार्ता की जानकारी दी. नरेश कुमार एंड कंपनी के प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने बीसीसीएल की दामागोड़िया रेलवे साइडिंग में किसी तरह का विवाद न होने की बात कही.

स्थानीय हाइवा एसोसिएशन ने जताया विरोध : स्थानीय हाइवा एसोसिएशन की बैठक इस वार्ता के तत्काल बाद लालू ओझा के नेतृत्व में हुई. बैठक में कहा गया कि सहमति बनी थी कि वार्ता में एसोसिएशन को भी शामिल किया जायेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ. भाड़ा में दो रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी पर भी एतराज है. भाड़ा में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी व निरसा के हाइवा को प्राथमिकता देनी होगी. बैठक में डीपी सिंह, मन्नू सिंह, सुभाष वर्णवाल, पप्पू सिंह, मो शहजाद, कुंज बिहारी मिश्र, मंतोष सिंह, रवि दयाल सिंह आदि उपस्थित थे.

राजगंज. बुधवार को राजगंज के दलुडीह के समीप कोयलांचल हाइवा ऑनर एसो, धनबाद के सदस्यों ने एमपीएल जा रहे कोयला लदे हाइवा को रोक दिया. अध्यक्ष सुरेश महतो व सचिव शंभु रवानी ने देर शाम तक लगभग आधा दर्जन हाइवा को जबरन रोके रखा. इससे पूर्व एसो की एक बैठक राजगंज में हुई व निर्णय लिया गया कि राजगंज, शक्ति चौक व बाघमारा से होकर एक भी हाइवा एमपीएल जाने नहीं देंगे. बैठक में अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव राजू रवानी, रतिलाल टूडू, संदीप अग्रवाल, राकेश चौरसिया, दयानंद महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें