धनबाद : ट्रेनों में होली की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंगलवार को रांची से धनबाद के रास्ते गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में सवार होने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. एक महिला भीड़ में बेहोश हो गयी और उसे ट्रेन से उतारना पड़ा. भीड़ के बाद भी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखी.
Advertisement
होली की भीड़ : मौर्य में ठेलमठेल, महिला बेहोश
धनबाद : ट्रेनों में होली की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंगलवार को रांची से धनबाद के रास्ते गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में सवार होने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. एक महिला भीड़ में बेहोश हो गयी और उसे ट्रेन से उतारना पड़ा. भीड़ के बाद भी स्टेशन पर […]
महिला व विकलांग बोगी में कब्जा : मौर्य एक्सप्रेस मंगलवार रात धनबाद स्टेशन पर 20 मिनट लेट 10.20 पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी. चढ़ने के लिए ऐसी रेलमपेल हुई कि जिन्हें धनबाद में उतरना था वे भी फंस गये. गेट पर झगड़ा होेने लगा. चढ़ने वाले रुके नहीं. किसी तरह यात्री उतरे. किसी साधारण बोगी में पैर रखने की जगह नहीं थी. दर्जनों पुरुष यात्री महिला बोगी में प्रवेश कर गये. वहीं विकलांग बोगी में भी साधारण यात्रियों ने कब्जा कर लिया. सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं रहने के कारण गार्ड ने हरी झंडी नहीं दी. उनका कहना था कि दर्जनों यात्री पायदान पर बैठे हैं जो खतरनाक है. बाद में कुछ आरपीएफ व जीआरपी जवान पहुंचे और यात्रियों को हटाया.
गंगा दामोदर और लुधियाना में भी भीड़
गंगा दामोदर व लुधियाना एक्सप्रेस में भी अच्छी खासी भीड़ रही. गंगा दामोदर की सभी श्रेणी में लंबी वेटिंग लिस्ट रही उसके बाद भी अतिरिक्त कोच नहीं लगाया गया. जबकि ट्रेन को नौ बजे के आस-पास प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया और यात्री आसानी से ट्रेन में सवार हो गये. वहीं लुधियाना एक्सप्रेस में भी वेटिंग लिस्ट लंबी रही. साधारण बोगी व स्लीपर बोगी में काफी भीड़ भाड़ थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement