सेंट्रल अस्पताल के समक्ष जमकर नारेबाजी
Advertisement
कोयला उद्योग के निजीकरण की साजिश
सेंट्रल अस्पताल के समक्ष जमकर नारेबाजी दिल्ली में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बैठक में बनेगी रणनीति धनबाद : कॉमर्शियल माइनिंग को मंजूरी देने, सेंट्रल अस्पताल के कर्मियों की समस्याओं आदि को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) क्षेत्रीय कमेटी ने सोमवार को सेंट्रल अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कोयला मंत्री पीयूष गोयल का […]
दिल्ली में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बैठक में बनेगी रणनीति
धनबाद : कॉमर्शियल माइनिंग को मंजूरी देने, सेंट्रल अस्पताल के कर्मियों की समस्याओं आदि को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) क्षेत्रीय कमेटी ने सोमवार को सेंट्रल अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला जलाया गया और प्रबंधन विरोधी नारे लगाये गये. वहीं आयोजित सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी बताते हुए कोयला उद्योग के निजीकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया. सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष और तेज करने का आह्वान किया. कहा कि चार मार्च को दिल्ली में होने वाली पांचों केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी.
वक्ताओं ने कहा कि सेंट्रल अस्पताल के कर्मचारी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. बिजली, पानी व आवास मरम्मत जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. सभा की अध्यक्षता सत्य नारायण कुमार ने की. संचालन भारत भूषण ने किया. मौके पर केके मिश्रा, प्रेमलता साहू, एलएम गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार अकेला, डीके चौरसिया, सुंदर राणा, अनिल सिन्हा, आरपी महतो, अभिजीत हरि, संजय मांझी, धनंजय गुप्ता, विमल कुमार महतो, एनसी साहू, एम नागेश, रामचंद्र साहू, एडी शर्मा, सुनील झा, रामेश्वर हरिजन, पुष्पा कुमारी, शंकरी देवी, मोनी सिंह, रीना चौधरी, संतोष मंडल, प्रमोद महाराज, एके झा, डीबी भट्टाचार्या व निमाई मंडल आदि थे.
भागाबांध कोलियरी में भी पुतला जलाया : पुटकी. केंद्र सरकार की ओर से केबिनेट में लाये गये कॉमर्शियल माइनिंग बिल के विरोध में बीसीकेयू के तत्वाधान में सोमवार को भागाबांध कोलियरी चानक पिट पर मजदूरों ने केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला जलाया. मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव मानस चटर्जी, क्षेत्रीय निरंजन महतो, पार्षद देवाशीष पासवान, निर्मल महतो, देवीलाल महतो, मो सलीम, लालमोहन कोयरी समेत दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement