पुटकी : माफिया के खिलाफ अब गोपालीचक में भी बिगुल बज गया है. ट्रेड यूनियन के नाम पर बाप-दादा के समय से चली आ रही दुकानदारी अब नहीं चलेगी. उक्त बातें यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने गोपालीचक कोलियरी चानक पिट में आयोजित यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूकोवयू) की सभा में कही.
Advertisement
ट्रेड यूनियन के नाम पर दुकानदारी नहीं चलेगी : ढुलू
पुटकी : माफिया के खिलाफ अब गोपालीचक में भी बिगुल बज गया है. ट्रेड यूनियन के नाम पर बाप-दादा के समय से चली आ रही दुकानदारी अब नहीं चलेगी. उक्त बातें यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने गोपालीचक कोलियरी चानक पिट में आयोजित यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूकोवयू) […]
उन्होंने जमसं का नाम लिए बिना कहा कि एक ही यूनियन में दो गुट हैं, जो वर्चस्व के लिए मजदूरों को लड़ा रहे हैं. मजदूर अब उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं. इस अवसर पर दूसरी यूनियन को छोड़ फूलचंद यादव एवं नॉर्मल मौर्या के नेतृत्व में तीन दर्जन मजदूरों ने यूकोवयू का दामन थामा. अध्यक्षता मो. कलीम अंसारी व संचालन मो रूफ शेख ने किया.
मौके पर क्षेत्रीय सचिव रघुनाथ प्रसाद, शाखा सचिव कामेश्वर यादव, माडा असलम खान, पार्षद महावीर पासी, दिनेश रवानी, अवधेश पासवान, भुटका यादव, रूपेश पासवान, चंदन सोनकर, अमित पासवान, मो चांद असीम, मंजू पासवान, बबिता पासवान, दिनेश ओझा, आंनद रवानी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement