धनबाद : शुक्रवार को बाल कल्याण समिति में कालूबथान की 17 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला आया. नाबालिग को फिलाहल निरसा चाइल्ड लाइन में रखा गया है. वहीं कालूबथान ओपी में बाल कल्याण समिति की तरफ से आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
समिति के सदस्य शंकर रवानी ने बताया कि कालूबथान निवासी मो. अख्तर नामक(28) राज मिस्त्री 24 जनवरी को नाबालिग को घर से शादी के नाम पर फुसला कर ले गया था. उसके बाद वह उसे झरिया और पुटकी में अपने रिश्तेदारों के घर में ले जाकर रखा. नाबालिग ने बताया कि इस दौरान अख्तर ने उसका यौन शोषण किया. 22 फरवरी को अख्तर ने नाबालिग के साथ महिला थाना में सरेंडर कर दिया.
नाबालिग होने की वजह से महिला थाना प्रभारी सरित कच्छप ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर अख्तर को जाने दिया. इस बाबत शुक्रवार को नाबालिग के परिजन को बाल कल्याण समिति बुलाया गया जहां नाबालिग ने अपनमे साथ यौन शोषण होने की बात बतायी. कालूबाथान पुलिस ने अख्तर के घर छापामारी की, लेकिन वह घर से फरार मिला.