चिरकुंडा: जीआरपी व आरपीएफ ने ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को दिनदहाड़े ट्रेन से छिनतई कर भाग रहे दो अपराधियों को मोटरसाइकिल के साथ बड़मुड़ी राय टोला से पकड़ लिया. उनके पास से युवती से छिना गया हैंड बैग भी बरामद किया गया.
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस कुमारधुबी स्टेशन से जैसे खुली, दोनों अपराधियों ने महिला बोगी में सवार चुमकी घोष नामक युवती के हाथ से हैंडबैग छीन लिया. इसके बाद उलटी दिशा में कूद गये और पास खड़ी नयी बाइक पर सवार होकर भागने लगे.
ट्रेन का वैक्यूम काट कर रोका गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों का पीछा किया. इधर, मेढ़ा के मुखिया मनोज राउत ने भी ग्रामीणों के साथ पीछा किया. दोनों अपराधी बड़मुड़ी राय टोला में दबोच लिये गये. पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम टीपू खान व मो अकबर सोनारडंगाल, चिरकुंडा बताया. मोटरसाइकिल तालडांगा के विक्की की है. जीआरपी का कहना है कि विक्की एक शातिर अपराधी है और दर्जनों घटनाओं में संलिप्तता रही है.
अभियान में जीआरपी कुमारधुबी प्रभारी विलियम प्रीतम देंता, सुनील कुमार सिंह, रूइदास मरांडी, आरपीएफ के हवलदार केएन शर्मा शामिल थे. चुमकी तेतुलमारी के असीम कुमार घोष की पुत्री है. वह परीक्षा देकर हावड़ा से लौट रही थी. उसके बैग में एटीएम कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि थे. जीआरपी दोनों को लेकर धनबाद चले गये.