धनबाद/जमशेदपुर: झाड़ग्राम -धनबाद मेमू पैसेंजर(ट्रेन संख्या 68019) के गार्ड पीवी राव की मंगलवार को ऑन डय़ूटी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. वे आद्रा डिवीजन अंतर्गत बोकारो में पदस्थापित थे. जमशेदपुर से धनबाद जाने के क्रम में सीने में दर्द उठा.
गम्हरिया स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वायरलेस पर गार्ड ने चक्रधरपुर डिवीजन कंट्रोल को फोन कर इसकी सूचना दी. रेल डॉक्टर ने कांड्रा में प्राथमिक उपचार किया और दवा दी.
जिससे थोड़ी राहत मिली. इसके बाद फिर ट्रेन में आगे बढ़े. कुछ देर बाद पुन: सीने में दर्द उठा. उन्होंने इसकी सूचना भी वायरलेस से कंट्रोल को दी. इसके बाद चांडिल स्टेशन पर रेल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन तब तक स्थिति अधिक खराब हो गयी थी. उन्हें वहीं उतार कर ब्रrानंद अस्पताल, तामोलिया ले जाया गया है. यहां इसीजी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. सूचना पाकर आद्रा के सीनियर डीओएम समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ब्रrानंद अस्पताल पहुंचे. वहीं परिजनों घटना की सूचना दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया है.