धनबाद: आइएसएम में 10 मई को दीक्षांत समारोह लेकर संस्थान में तैयारियां जोरों पर है. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी होंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सड़क, डिवाइडर या मैदान सभी को बेहतर रूप दिया जा रहा है. रजिस्ट्रार कर्नल(रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि समारोह के दिन पूरे संस्थान में पुलिस का कड़ा पहरा होगा. समारोह में जिन्हें भी बुलाया गया है, उन्हें नंबर युक्त कार्ड दिया जा रहा है.
इस कार्ड को समारोह में लेकर आना है, बिना कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कार्ड दिखाने के बाद ही किसी को भी प्रवेश की इजाजत होगी. कार्ड के इस नंबर के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा ब्योरा कंप्यूटर में दर्ज रहेगा. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्री मुखर्जी मी 17 चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे. उनके साथ राज्यपाल सहित कई अन्य अतिथि भी आयेंगे. मुख्य अतिथि के आने से लेकर लौटने तक की सारी व्यवस्था को बारीकी से देखा जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि तैयारी में कहीं कोई कसर नहीं रहे.
नौ को होगा रिहर्सल
सुरक्षा कारणों को लेकर दीक्षांत समारोह से पहले एक रिहर्सल नौ मई को शाम 7:30 बजे रखा गया है. समारोह में डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को जब दीक्षांत गाउन इश्यू होगा, तभी दीक्षांत प्रवेश कार्ड एवं दीक्षांत पूर्व डिनर कार्ड ओल्ड लेर थिएटर में इश्यू होगा. दीक्षांत पूर्व डिनर नौ मई को स्कोलोमिन हाउस में निर्धारित है, जिसमें केवल डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे. रिहर्सल के लिए सभी स्टूडेंट्स नौ मई को अपराह्न् 3:30 बजे से पहले एग्जाम सेक्शन में रिपोर्ट करेंगे. दीक्षांत के दरम्यान किसी को भी अपनी सीट छोड़ने से मना किया गया है. समारोह के बाद स्टूडेंट्स को दो घंटे में गाउन लौटाने को कहा गया है.