भूली : भूली ए ब्लॉक के आवास संख्या 200 के समीप एक बंद मकान को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. सुबह मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला. लोगों ने जब अंदर देखा तो बाकी के दो दरवाजों के ताले भी टूटे मिले. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखा कीमती सामान जैसे टीवी,
फ्रिज सब इधर से उधर थे. चोरी गये माल का अबतक पता नहीं चल पाया गया है. पड़ोसियों ने बताया कि मकान मालिक अखिलेश यादव अपनी बहन की शादी में पैतृक गांव आरा गये हुए हैं. चोरों ने घर खाली देख मौके का फायदा उठाया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर छानबीन की. बताया कि मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी गये सामानों का पता चल पायेगा. पुलिस ने गृहस्वामी को घटना की सूचना दे दी है.