भूली : धनबाद एसएसपी के निर्देश पर भूली पुलिस की टीम ने भूली ओपी क्षेत्र के पथरागोड़ा सहदार बस्ती स्थित एक मकान में छापेमारी कर मिलावटी सीमेंट की बिक्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 100 बोरा मिलावटी सीमेंट के साथ एक ट्रैक्टर (जेएच09एई 7491), दो बाइक व एक स्कूटी बरामद किया गया.
पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति टिंकू अंसारी को गिरफ्तार किया. बाद में भूली ओपी में धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पथरागोड़ा स्थित नरेंद्र चतुर्वेदी के यहां किराये के मकान में सीमेंट दुकान की आड़ में यह गोरखधंधा चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और टिंकू अंसारी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस धंधे का मुख्य सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. छापेमारी टीम में भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार, एएसआई अमरजीत भारद्वाज व अन्य शामिल थे.।
ब्रांडेड सीमेंट में की जाती थी मिलावट
भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टिंकू अंसारी के मुताबिक ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट कर सारा माल ठेकेदारों को बेच दिया जाता था. इस सीमेंट का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं से हो रहे निर्माण कार्यों में किया जाता था.