Advertisement
अगले माह खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय : सांसद
डीसी लाइन का विकल्प भी जल्द तैयार होगा धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद में पासपोर्ट कार्यालय मार्च में खुलेगा. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. रविवार को यहां बिरसा मुंडा पार्क में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि बोकारो में पासपोर्ट कार्यालय खुल चुका है. […]
डीसी लाइन का विकल्प भी जल्द तैयार होगा
धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद में पासपोर्ट कार्यालय मार्च में खुलेगा. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. रविवार को यहां बिरसा मुंडा पार्क में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि बोकारो में पासपोर्ट कार्यालय खुल चुका है. कुछ कारणों से धनबाद में इसका उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया है. अगले माह से यहां पासपोर्ट बनना शुरू हो जायेगा. कहा कि धनबाद की सभी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास चल रहा है. बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का वैकल्पिक मार्ग का काम भी जल्द शुरू होगा. धनबाद में एयरपोर्ट के लिए भी बातचीत हो रही है. प्रयास है कि यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट की घोषणा जल्द हो जाये. थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है.
धनबाद में होगी रोजगार की बहार
सांसद ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मार्च के बाद कभी भी तय हो सकता है. सिंदरी खाद कारखाना से यहां रोजगार का द्वार खुलेगा. सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. कई नये कारखाने भी खुल रहे हैं. इस दौरान विधायक राज सिन्हा, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थ सारथी सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement