धनबाद : माकपा के पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने आज दावा किया कि कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में भाजपा विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर क्षेत्रीय दल शासन करेंगे क्योंकि कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है और भाजपा कोई विकल्प नहीं है.’’वृंदा ने कहा कि माकपा वर्ष 2014 में गठबंधन बनाने के लिए वाम-झुकाव वाले सभी दलों को एकत्र करने का काम करेगी लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस के साथ किसी गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा चूंकि दिल्ली में कांग्रेस की और कोलकाता में ममता बनर्जी की नीतियां एक जैसी हैं इसलिए कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो सकता. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह झरिया कोयला खदान इलाके से विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास में दोहरा मापदंड अपना रही है.