धनबादः मौसम के बदले मिजाज ने बिजली व्यवस्था की पोल फिर से खोल कर रख दी है. पौने तीन बजे अपराह्न गयी बिजली आधी रात तक सामान्य नहीं हुई थी. कुछ इलाकों में बिजली थी, तो कुछ इलाकों में लो वोल्टेज था. सभी जगहों पर बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी था. हालांकि बिजली इन दिनों लगातार लोगों को परेशान कर रही थी.
मनईटांड़ में शनिवार की रात तीन बजे जो लाइन गयी तो अहले सुबह साढ़े चार बजे लौटी . गरमी से लोग काफी परेशान रहे. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीवीसी जब तब लोड शेडिंग कर देता है, इसीलिए संकट रहता है. दूसरी ओर डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने कहा कि ऊर्जा विभाग का लोकल फॉल्ट रहता है. डीवीसी आम तौर पर शेडिंग नहीं कर रहा है. अभी चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल पावर में उत्पादन ठीक हो रहा है, इसीलिए अभी शेडिंग नहीं किया जा रहा है.
पाथरडीह ग्रिड ब्रेक डाउन : डीवीसी के एसइ श्री रस्तोगी ने बताया कि आंधी-पानी में पाथरडीह ग्रिड में खराबी आ गयी है, उसे ठीक कराया जा रहा है. लेकिन इस लाइन के ब्रेक डाउन होने से शहर के सिर्फ पीएमसीएच सब स्टेशन पर प्रभाव पड़ा है, बाकी के सब स्टेशनों को गोधर से लाइन आती है, वहां डीवीसी की लाइन ठीक है. ऊर्जा विभाग का ही फॉल्ट होगा.