धनबाद: पार्षद एकता मंच ने मेयर इंदु देवी से 15 दिनों के भीतर नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर 19 मई से आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है.
शनिवार को नया बाजार में मंच की बैठक में यह फैसला किया गया. अध्यक्षता सचिव इम्तियाज खान ने की. बैठक में कहा गया कि शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. विकास कार्य पूरी तरह ठप है. चापानल आदि भी खराब पड़े हुए हैं. ऐसे में बोर्ड की बैठक नहीं होने से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि वे लोग पहले भी प्रशासक को इसकी जानकारी दे चुके हैं, अब सोमवार को मेयर को भी लिखित अल्टीमेटम देंगे.
आंदोलन में क्या करेंगे : 19 मई को निगम कार्यालय के समक्ष धरना – प्रदर्शन, 21 मई को पुतला दहन , 28 मई को निगम अधिकारियों की शव यात्र, तीन जून को निगम कार्यालय में तालाबंदी तथा 10 जून से निगम कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया.
कौन-कौन पार्षद थे बैठक में : अशोक पाल, प्रिय रंजन, कृष्णा अग्रवाल,युसुफ अंसारी, महादेव यादव, पार्षद रेहाना खातून के प्रतिनिधि बाबू भाई एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे.
क्या हैं मांगे
कचरों की संपूर्ण सफाई एवं फैलाव रोकने, गरमी के महीनों में चापानल मरम्मत की समुचित व्यवस्था करने एवं कोल बियरिंग क्षेत्र में स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था करने, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में बीपीएल एवं अन्य को रोजगार उपलब्ध कराने, विकास कार्यो (पीसीसी सड़क, नाली, सामुदायिक भवन) के कार्य में तेजी लाने, सफाई कर्मियों को वार्डो में भेजने का ऑफिसियल आदेश देने, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सर्वे पूरा करके उन्हें पेंशन की स्वीकृति प्रदान करने तथा सफाई मजदूरों के बकाया (सफाई कार्य का) राशि का भुगतान 15 दिनों में करने की मांग शामिल है.