सेंट्रल अस्पताल. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
कैंसर पीड़ित वृद्धा को चढ़ा दी एक्सपायरी स्लाइन, हंगामा
सेंट्रल अस्पताल. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप नर्स को शो-कॉज, अस्पताल प्रबंधन ने बनायी जांच कमेटी धनबाद : बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में कैंसर पीड़िता लक्ष्मी देवी (68) को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ा दी गयी. स्लाइन की बोतल पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने हंगामा किया. मामला बुधवार का है, […]
नर्स को शो-कॉज, अस्पताल प्रबंधन ने बनायी जांच कमेटी
धनबाद : बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में कैंसर पीड़िता लक्ष्मी देवी (68) को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ा दी गयी. स्लाइन की बोतल पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने हंगामा किया. मामला बुधवार का है, गुरुवार को परिजनों ने इस संबंध में प्रबंधन से लिखित शिकायत की. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में ड्यूटी में कार्यरत नर्स को शो-कॉज किया. मामले की जांच के लिए अलग से जांच कमेटी भी बनायी. कमेटी जांच कर प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपेगी. लक्ष्मी देवी का पुत्र पवन कुमार प्रसाद बीसीसीएल एरिया पांच के निचितपुर ओसीपी में डंपर ऑपरेटर के पद पर है. उसके पिता कैलाश प्रसाद की मृत्यु पूर्व में हो गयी है.
क्या है मामला : बीसीसीएलकर्मी पवन ने अपनी मां लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए 19 जनवरी की दोपहर दो बजे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया था. जांच में महिला के स्पाइनल कोड, कंधे व लीवर में कैंसर की पहचान की गयी. बुधवार को महिला को डेक्सट्रोज इंजेक्शन आइपी (स्लाइन) चढ़ायी गयी. बाद में अचानक पवन की नजर स्लाइन की एक्सपायरी डेट पर पड़ी. पवन ने इसकी फोटोग्राफी कर ली. इसकी शिकायत ड्यूटी में तैनात नर्स से की. इसके बाद परिजन एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने के विरोध में हंगामा करने लगे. परिजनों ने स्लाइन की बोतल अपने पास रख ली. गुरुवार को प्रबंधन से लिखित शिकायत की गयी. लक्ष्मी को सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया था.
मामला जांच कमेटी के हवाले : डॉ गोलाश
सेंट्रल अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव गोलाश ने बताया कि संबंधित नर्स से शो-कॉज किया है. एक जांच कमेटी भी बनायी गयी है. हालांकि नर्स गुरुवार को बाहर थी. यह गंभीर मामला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ ज्यादा बता सकते हैं.
अगस्त 2017 में ही स्लाइन हो गया था एक्सपायर
लक्ष्मी देवी को जो स्लाइन चढ़ायी गयी, वह पांच माह पूर्व ही एक्सपायर हो गयी थी. उसपर निर्माण (मैनुफैक्चर) तिथि सितंबर 2014 तथा समाप्ति (एक्सपायर) तिथि अगस्त 2017 अंकित है. बैच नंबर 2-363 है. मैनुफैक्चरिंग कंपनी टमब्रान फॉर्मासियूटिकल लिमिटेड (मप्र) अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement