17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बच्चे गणित में राज्य में अव्वल

नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017 l रांची पंद्रहवें, सिमडेगा अंतिम पायदान पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का जिलावार परिणाम जारी धनबाद : राज्य के सरकारी स्कूलों में गणित के प्रति धनबाद के बच्चों का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट है. एनसीइआरटी द्वारा आयोजित नेस (राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण) के जिलावार परिणाम में धनबाद का ओवर ऑल प्रदर्शन श्रेष्ठ है. एनसीइआरटी द्वारा […]

नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017 l रांची पंद्रहवें, सिमडेगा अंतिम पायदान पर

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का जिलावार परिणाम जारी

धनबाद : राज्य के सरकारी स्कूलों में गणित के प्रति धनबाद के बच्चों का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट है. एनसीइआरटी द्वारा आयोजित नेस (राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण) के जिलावार परिणाम में धनबाद का ओवर ऑल प्रदर्शन श्रेष्ठ है.

एनसीइआरटी द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2017 को आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का जिलावार परिणाम जारी कर दिया गया है. राज्य में ओवर आॅल धनबाद अव्वल रहा. दस विषयों के लिए हुए सर्वे में धनबाद पांच विषयों में पूरे राज्य में अव्वल रहा. कक्षा अष्टम में हिंदी, पर्यावरण, गणित आैर विज्ञान में धनबाद अव्वल रहा.

जबकि कक्षा पंचम में गणित में धनबाद अव्वल रहा.

सर्वेक्षण में कक्षा तीन के लिए कुल तीन विषय, कक्षा पांच के लिए भी तीन विषय और कक्षा आठ के लिए चार विषय के लिए आयोजित इस मूल्यांकन में पूरे राज्य में धनबाद जिला 61.64 फीसद अंक के साथ पांच विषयों में पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान पर रहा. साथ ही कक्षा पांच के दोनों विषयों में द्वितीय तथा कक्षा तीन के लिए दूसरे से चौथे स्थान पर रहा. कक्षा तीन, पांच और आठ के लिए रेंडमली धनबाद जिले के चयनित लगभग 170 विद्यालयों में लगभग चार हजार बच्चों का मूल्यांकन हुआ था. चारों राज्य साधन सेवी दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा , कौशल कुमार सिंह तथा मंजू रानी स्वयं विभिन्न प्रखंडों में जा-जा कर तैयारियों के टिप्स देते दिखे. डीएसइ बिनीत कुमार भी तमाम व्यस्तताओं के बीच उत्साहवर्द्धन और निर्देशन करते दिखे. परिवर्तन दल के सदस्य बृजभूषण पांडेय, राजेश साहनी, कनक कांति मेहता, आलोक तिवारी, विनय तिवारी काफी सक्रिय रहे. रांची जिले की कक्षा आठ के बच्चे गणित विषय पढ़ने में 15वें स्थान पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रांची जिला संताल परगना के गोड्डा व पाकुड़ जैसे जिलों से भी पीछे है.

कक्षा आठ में रांची के बच्चों का औसत अंक 48.4 फीसदी है. गणित में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है. कक्षा आठ में गणित में लड़कों का औसत अंक 48 व लड़कियों का औसत अंक 48.25 है. धनबाद पहले स्थान पर है. धनबाद के बच्चों का गणित में औसत अंक 61.64 रहा. राज्य में दूसरे स्थान पर हजारीबाग है. हजारीबाग में कक्षा आठ में गणित में बच्चों का औसत अंक 59.48 है. तीसरे स्थान पर देवघर है. राज्य के अधिकतर जिलों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है. पहले स्थान पर रहनेवाले धनबाद में लड़कियों का औसत अंक 63.02, हजारीबाग में 58.3, देवघर में 58.89, चतरा में 59.63 और चाईबासा में 57.03 फीसदी है.

जिला औसत अंक

धनबाद 61.64

हजारीबाग 59.58

देवघर 58.81

चतरा 57.32

पश्चिमी सिंहभूम 56.83

पाकुड़ 56.6

गोड्डा 58.88

पलामू 55.48

जिला औसत अंक

सरायकेला 54.68

बोकारो 53.77

रामगढ़ 52.27

दुमका 51.95

गिरिडीह 51.31

जामताड़ा 50.24

रांची 48.4

कोडरमा 48.09

जिला औसत अंक

साहेबगंज 47.85

गढ़वा 47.79

लातेहार 47.75

लोहरदगा 45.33

खूंटी 42

जमशेदपुर 41.84

गुमला 41.74

सिमडेगा 38.13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें