कतरास : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की बिलबेरा मसजिद पट्टी के समीप भूमिगत आग अचानक शनिवार की तड़के धधक उठी. इससे पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. इस जहरीली गैस (धुआं) के फैलने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों की आंखों में जलन व खांसी होने लगी. सुबह सात बजते-बजते इलाके की भीड़ बिलबेरा के पास […]
कतरास : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की बिलबेरा मसजिद पट्टी के समीप भूमिगत आग अचानक शनिवार की तड़के धधक उठी. इससे पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. इस जहरीली गैस (धुआं) के फैलने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों की आंखों में जलन व खांसी होने लगी. सुबह सात बजते-बजते इलाके की भीड़ बिलबेरा के पास जुट गयी.
आक्रोशित लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया. इससे कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग जाम हो गया. क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर लोगों ने ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गये. बीसीसीएल अधिकारी सहित विभिन्न यूनियनों के सदस्यों ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. दोपहर को एसडीएम अनन्य मित्तल, बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी, बाघमारा बीडीओ रिंकू कुमारी और क्षेत्र की पुलिस पहुंची.
हर तरफ धुआं-धुआं मची अफरातफरी
लोगों ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप एरिया ऑफिस में ताला जड़ा
प्रस्तावित फोरलेनिंग सड़क है निकट
महज 600 मीटर दूरी पर है डीसी रेल लाइन
चंद्रपुरा रेल लाइन को लेकर कतरास कोयलांचल के लोग आंदोलनरत है. वहीं बिलबेरा के पास लगी आग से 600 मीटर की दूरी पर डीसी रेल लाइन का ट्रैक है. सोनारडीह हॉल्ट है.
वहीं सामने प्रस्तावित फोरलेनिंग सड़क बननी है. सड़क को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर है. दस हजार की आबादी है प्रभावित बिलबेरा मसजिद पट्टी में करीब 200 घर है. आम बागान बस्ती वहां से 500 व डोमगढ़ा में 400 आवास हैं. इसके अलावा प्रेम नगर, सोनारडीह, बिलबेरा बीसीसीएल क्वार्टर है. सभी जगह मिलाकर कुल 10 हजार से अधिक की आबादी यहां निवास करती है. पूरी आबादी इस गैस से प्रभावित है.