धनबाद: कोयलांचल में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी से राहत मिली है. काले बादल के साथ बह रही पुरवाई हवा से लोगों ने फील गुड किया है.
गुरुवार शाम से ही हवा का रूख बदलने लगा. पुरइवइया हवा से लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत मिली. शुक्रवार को भी सुबह से ही हवा में नमी थी. धूप थी, लेकिन बहुत तीखी नहीं. बादल आ-जा रहे थे. दोपहर बाद आसमान पर घना काला बादल छा गया. तेज हवा भी चली. लगा तेज बारिश होगी. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बूंदी हुई.
लेकिन, अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यहां हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इससे गरमी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. पांच मई को दोपहर बाद यहां तेज हवा के साथ अच्छी बारिश की संभावना है. इसके चलते छह मई को तापमान में चार डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. पांच मई को यहां का अधिकतम तापमान 43 तथा छह मई को 39 डिग्री रहने की संभावना है.