13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक पत्र व पत्रिका का हुआ लोकार्पण

धनबाद: कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक के समीप मजदूर दिवस के अवसर पर बीसीसीएल जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार मासिक पत्र के प्रथम अंक व चिकित्सा विभाग की ओर से ‘‘स्वास्थ्य भारती’’ पत्रिका का विमोचन करते हुए सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि श्रमिकों को मान, सम्मान व हक देना कंपनी की परंपरा है. […]

धनबाद: कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक के समीप मजदूर दिवस के अवसर पर बीसीसीएल जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार मासिक पत्र के प्रथम अंक व चिकित्सा विभाग की ओर से ‘‘स्वास्थ्य भारती’’ पत्रिका का विमोचन करते हुए सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि श्रमिकों को मान, सम्मान व हक देना कंपनी की परंपरा है. उत्पादन को लगातार बेहतर रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है.

कंपनी के सभी क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को बीसीसीएल के सभी परिवार तक पहुंचाने का काम मासिक पत्र के माध्यम से किया जायेगा. इसकी तैयारी में कंपनी के निदेशक मंडल व जनसंपर्क विभाग का अतुलनीय योगदान रहा है. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना अशोक सरकार, निदेशक (वित्त)अमिताभ साहा एवं निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा भी मौजूद थे. निदेशकगणों द्वारा शहीद श्रमवीरों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पांजलि दी गयी. सुबह 7 बजे से ही कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया था.

रांगाटांड़ में श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण : मजदूर दिवस पर रांगाटांड़ स्थित श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करने वालों में धनबाद के विधायक तथा झारखंड सरकार मंत्री मन्नान मल्लिक, इंटक के महामंत्री ललन चौबे, बीसीसीएल के निदेशक (वित्त)अमिताभ साहा, निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औसं)डीए याधव, महाप्रबंधक(पी एफ/पेंशन) सोलेमन कुदादा एवं मुख्य महाप्रबन्धक/महाप्रबन्धक के अलावे बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.

दो वरिष्ठ कर्मचारी सम्मानित : मई दिवस के अवसर पर बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के दो वरिष्ठ कर्मचारी इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर जितेंद्र पासवान व केबल मैन वनमाली बराज को निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा एवं निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया .

आश्रितों की समस्याओं का होगा समाधान : श्रमवीरों के आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु बनी कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये शहीद श्रमवीरों के आश्रितों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली व समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग की. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह ने मई दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले काम का समय निर्धारित नहीं था जिसके कारण मजदूरों का जीवन बहुत ही कष्टमय था. वर्तमान में मजदूरों का कार्य का समय आठ घंटा निर्धारित है जिससे मजदूरों का जीवन बहुत ही सुखमय हो गया है. अभी के मजदूर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें