धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग स्थित चेक पोस्ट के निकट टायर सर्विस सेंटर में शॉर्ट सर्किट होने से बीस लाख की सपंत्ति राख हो गयी. दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार सर्विस सेंटर में जेनरेटर के कंप्रेशर में शॉर्ट सर्किट हो गया.
इससे कंप्रेशर समेत जेनरेटर में आग लग गयी. वहां आसपास रखे गये टायरों में भी आग लग गयी. देखते ही देखते कार्य कर रहे कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गयी. कर्मियों ने इसकी सूचना सेंटर के मालिक विवेक रोंगटा को दी. फिर दमकल विभाग को खबर की गयी.
सेंटर के मालिक लाल बंगला स्थित आवास से आनन फानन में सर्विस सेंटर पहुंचे. तब तक दमकल गाड़ी भी पहुंच चुकी थी. दमकल विभाग के कर्मियों ने फौरन झाग अग्निशामक से आग पर काबू पा लिया. सर्विस सेंटर में पोकलेन, डंपर व ट्रक समेत अन्य टायरों में रिसोलिंग होती है.