धनबाद: बैंक मोड़ स्थित टेक्सटाइल मार्केट खुलवाने के मामले में मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव, विधि सचिव, उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा, धनबाद के डीसी प्रशांत कुमार एवं डीडीसी चंद्र किशोर मंडल सुप्रीम कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए .
अब इस मामले की सुनवाई छह मई को होगी. दिल्ली से डीडीसी ने फोन पर बताया कि दोनों ओर से कागजात पेश किये गये. उच्चतम न्यायालय ने जिला परिषद द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई का शपथनामा मांगा और छह मई को इसकी सुनवाई की तिथि तय की. जिला परिषद के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निरंजन सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च, 2014 को इन अधिकारियों को हाजिर होने का निर्देश दिया था.
इस मामले में राज्य सरकार का पक्ष मांगा गया था. लेकिन 10, 11 मार्च तक कोई जवाब नहीं आने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सभी वरीय अधिकारियों को स शरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था. इसी मामले में वे लोग हाजिर हुए. बताया कि अभी सिर्फ मार्केट खोलने पर ही सुनवाई होनी है. मालिकाना हक के लिए लोअर कोर्ट में मामला चलेगा. बताया कि पहले भी हाइ कोर्ट में टेक्सटाइल मार्के ट मामले की सुनवाई हुई थी. उनलोगों को लोअर कोर्ट में जाने को कहा गया था. लेकिन वे लोग सीधे सुप्रीम कोर्ट चले गये और दुकानें खोलने की अनुमति मांगी थी.