Advertisement
भड़काऊ गाने पर दो समुदाय के लोग भिड़े
लोदना में तनाव. नये साल के जश्न के रंग में भंग लोदना : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना चार नंबर मस्जिद पट्टी स्थित बंद तार प्लांट के समीप नववर्ष पर सोमवार की शाम 7.30 बजे अापत्तिजनक गीत बजाने के सवाल पर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. […]
लोदना में तनाव. नये साल के जश्न के रंग में भंग
लोदना : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना चार नंबर मस्जिद पट्टी स्थित बंद तार प्लांट के समीप नववर्ष पर सोमवार की शाम 7.30 बजे अापत्तिजनक गीत बजाने के सवाल पर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. रॉड, तलवार व लाठी-डंडे का प्रयोग किया गया. घटना में सात लोग घायल हो गये. साउंड बॉक्स व मशीन क्षतिग्रस्त कर उठा ले गये.
झड़प की सूचना मिलते ही झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर गेंदरू भगत, झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण, लोदना थानेदार दिनेश कुमार गुप्ता व अलकडीहा, तिसरा, घनुडीह थानों की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गयी. दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. घटनास्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप किये हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
ये हुए घायल
मो. मंसूर (30), सिकंदर अंसारी (20), आलम अंसारी (30), प्रमोद पासवान, कुश पासवान, भेदू पासवान, दीपक निषाद. सभी को झरिया के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गाना बजाने से मना करने पर बिगड़ी बात
नये वर्ष पर लोदना चार नंबर मस्जिद पट्टी के पास रविवार की रात से ही एक पक्ष के लोग साउंड सिस्टम लगाकर जश्न मना रहे थे. आज सुबह से लगातार अापत्तिजनक गीतों पर युवक नाच रहे थे. इसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. इस पर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. दोनों में भिड़ंत हो गयी. कुछ देर के बाद पत्थरबाजी होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement