19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी न्यू इयर! हर तरफ जश्न

धनबाद : कोयलांचलवासियों ने नये साल का स्वागत डांस, मस्ती के साथ किया. क्लब, होटल, रेस्तरां के अलावा अपार्टमेंट व घरों की छत पर भी जश्न मनाने का दौर आधी रात के बाद तक चलता रहा. 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण जिले के सभी पिकनिक स्पाॅटों पर भारी भीड़ उमड़ी. मैथन डैम, भटिंडा […]

धनबाद : कोयलांचलवासियों ने नये साल का स्वागत डांस, मस्ती के साथ किया. क्लब, होटल, रेस्तरां के अलावा अपार्टमेंट व घरों की छत पर भी जश्न मनाने का दौर आधी रात के बाद तक चलता रहा.
31 दिसंबर को रविवार होने के कारण जिले के सभी पिकनिक स्पाॅटों पर भारी भीड़ उमड़ी. मैथन डैम, भटिंडा फॉल, तोपचांची लेक, बिरसा मुंडा पार्क में पूरे दिन सैलानियों की भीड़ रही. पार्टी का दौर चला. शाम के बाद यह भीड़ शहर के धनबाद क्लब, यूनियन क्लब के अलावा शहर के लगभग सभी बड़े होटलों, रेस्तरां में शिफ्ट हो गयी. रात के 12 बजते ही हैप्पी न्यू इयर की सदाएं गूंज उठी. बहुत स्थान पर युवा डीजे की धुन पर नाचते नजर आये. स्टेशन रोड में भी जम कर जश्न मनाने का दौर चला. बहुत सारे अपार्टमेंट में भी देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा. मौज-मस्ती का यह दौर कल भी जारी रहेगा.
पुलिस सतर्क : नये वर्ष को लेकर पुलिस आज सतर्क रही. अधिकांश स्थानों पर पेट्रोलिंग पार्टी घूमते नजर आयी.शराब दुकानों में कतार : नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की जम कर बिक्री हुई. सरकारी शराब दुकानों में दो दिनों के अंदर एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेचने का टारगेट रखा गया है. कई दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी.
धनबाद. नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को धनबाद क्लब में धमाल मचा. एक्ट्रेस दीपिका व एक्टर इब्राहिम की जोड़ी ने ऐसा जलवा दिखाया कि देर रात तक दर्शक अपनी-अपनी कुर्सी से चिपके रहे. इंडियन आइडल सौरभी ने भी धूम मचा दी. तू मेरा ब्यॉय फ्रेंड मैं तेरी गर्ल फ्रेंड…, टन टना टन टन टन तारा चलती है क्या नौ से 12…, तम्मा तम्मा लोगे जैसे गीतों से पूरा माहौल रंगीन बना दिया. सइयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया…
गीत पर तो लोग झूम उठे. इसके बाद दीपिका व इब्राहिम की इंट्री हुई. तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त…जैसे गीतों पर दोनों ने खूब ठुमके लगाये. देर रात तक चले कार्यक्रम में एंकर प्रवीण ने लोगों को मजेदार चुटकुलों से लोगों को लोट-पोट किया. दुबई के अमित संघवी के डीजे की धुन पर टॉलीवुड की बालाएं खूब थिरकीं. लेजर शो व कोल्ड फायर कार्यक्रम ने चार चांद लगा दिया. घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची, आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया.
केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. कार्यक्रम में मेयर चंद्रशेखर अग्र‌वाल, उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय आदि पदाधिकारी आये हुए थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के सचिव दीपक कनोड़िया, वरीय उपाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल कक्कर, निदेशक सुशांत कुमार, विक्रम सिंह व नरेंद्र शर्मा आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें