धनबाद/भूली : मटकुरिया गोलीकांड की दूसरी बरसी पर शनिवार को मटकुरिया में श्रद्धांजलि सभा में खूब राजनीति हुई. जिला कांग्रेस कमेटी एवं जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) ने अलग-अलग सभा का आयोजन किया. दोनों ही सभा में नेताओं के निशाने पर रहे स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह.
विस्थापन पर राजनीति नहीं
कांग्रेस की ओर से आयोजित सभा में पहले शहीद विकास सिंह, संजय पासवान, दिनेश हाड़ी व संजय रवानी की तसवीर पर माल्यार्पण कर व दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. विधायक मन्नान मल्लिक ने मटकुरिया गोलीकांड की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
कहा कि कांग्रेस विस्थापन पर राजनीति नहीं करती. अगर स्थानीय सांसद पीएन सिंह का घर भी खाली कराने का प्रयास हुआ तो उनके घर भी बचाने के लिए आंदोलन करेंगे. पूर्व विधायक ओपी लाल ने कहा कि घटनास्थल पर चारों शहीदों का स्मारक बना कर उसे शहीद पार्क का नाम दिया जाये.
अध्यक्षता मन्नान मल्लिक एवं संचालन राजेश्वर सिंह यादव ने किया. सभा को सीता राणा, माला झा, नीलूकांत सिन्हा, मदन महतो, गोपाल भुवानिया, हुब्बान मल्लिक, गंगा वाल्मीकि, सरिता पाठक, योगेंद्र सिंह योगी, राशीद रजा, सतपाल सिंह ब्रोका, मनोज यादव, शमशेर आलम, मंटू दास, बीके सिंह, परवेज आलम, पप्पु सिंह के अलावा शहीदों के परिजन मौजूद थे.