Advertisement
बाइक को हाइवा ने ठोका, महिला की मौत
मृत महिला का पति व भाई घायल बाईपास रोड भूली की घटना, बड़ा नगरीकला बस्ती की रहने वाली थी नमिता भाई व पति के साथ एक ही बाइक से मायके से लौट रही थी घर भूली : भूली ओपी अंतर्गत बाईपास हीरक रोड कशियाटांड़ मोड़ के समीप शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक […]
मृत महिला का पति व भाई घायल
बाईपास रोड भूली की घटना, बड़ा नगरीकला बस्ती की रहने वाली थी नमिता
भाई व पति के साथ एक ही बाइक से मायके से लौट रही थी घर
भूली : भूली ओपी अंतर्गत बाईपास हीरक रोड कशियाटांड़ मोड़ के समीप शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौैत हो गयी, जबकि उसका पति बासु रवानी गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज चर रहा है. मृतका नमिता देवी (40) तेतुलमारी बड़ा नगरीकला बस्ती की रहने वाली थी. घटना के बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने आकर जाम हटाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
कैसे घटी घटना : नमिता देवी अपने मायके बलियापुर आमटाल से पति बासु रवानी और भाई महाराज सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल तेतुलमारी बड़ा नगरीकला आ रही थी.
इसी बीच भूली बाईपास कशियाटांड़ मोड़ पर पति ने घर के लिए कुछ मिठाई खरीदी. फिर तीनों एक ही मोटरसाइकिल से घर जाने लगे. दिन के करीब एक बजे बाइक जैसे ही मोड़ से कुछ ही दूर पहुंची, पीछे से आ रहे एक हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला हाइवा के पिछले चक्के के नीचे आ गयी और पति और भाई दूर में जा कर गिरे. महिला की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं पति बासु रवानी का पैर टूट गया और भाई को भी चोटें आयी. टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक तेजी से हाइवा लेकर भाग निकला.
घंटों किया सड़क जाम : घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पंहुच कर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार पंहुचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. प्रवीण कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि परिजनों को दिलाने का भरोसा दिया.
उसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. सूचना पर धनबाद सीओ मनोज कुमार भी मौके पर पंहुचे थे, जिन्होंने सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली राशि में पांच हजार रुपये मृतका के परिवार को दिया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इस पर भूली ओपी प्रभारी ने तीन हजार रुपये और झामुमो जिला सचिव नेता पवन महतो और ग्रामीणों ने पांच हजार रुपये मृतक के परिजन को सौंपा. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. मृतका तीन बच्चों की मां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement