Advertisement
जनता संघर्ष करती रही, मिला कुछ नहीं
धनबाद : वर्ष 2017 में कोयलांचल में राजनीतिक स्थिरता छायी रही. कोई बहुत बड़ी राजनीतिक हलचल नहीं हुई. अपितु भाजपा, कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों में आपसी खींचतान ही चलता रहा. हालांकि, धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन बंद होने के खिलाफ विपक्षी दलों ने कुछ दिनों तक सड़क पर उतर कर माहौल को गरमाने की कोशिश जरूर […]
धनबाद : वर्ष 2017 में कोयलांचल में राजनीतिक स्थिरता छायी रही. कोई बहुत बड़ी राजनीतिक हलचल नहीं हुई. अपितु भाजपा, कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों में आपसी खींचतान ही चलता रहा. हालांकि, धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन बंद होने के खिलाफ विपक्षी दलों ने कुछ दिनों तक सड़क पर उतर कर माहौल को गरमाने की कोशिश जरूर की. वार्ड नंबर एक के पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कतरास स्टेशन पर आज भी आंदोलन जारी है.
इस वर्ष कोई चुनाव नहीं होने के कारण आम लोगों के बीच राजनीतिक गतिविधियां नहीं के बराबर पर रही. सरकार द्वारा अचानक 15 जून 2017 से डीसी रेल बंदी की घोषणा के बाद कतरास इलाका में विपक्षी दलों के लोग सड़कों पर उतरे. जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लोगों ने चंद्रपुरा से कतरास स्टेशन तक पदयात्रा की. पूर्व सीएम सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन भी कतरास पहुंचे थे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी आंदोलन हुआ. पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा, बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह सहित बाघमारा क्षेत्र के तमाम नेता आंदोलन में शरीक हुए. लेकिन, कतरास के लोग आज भी आंदोलन को जारी रखे हुए हैं. आंदोलन के बावजूद डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अब तक चालू नहीं हो पाया.
आरएसपी शिफ्ट कर दिया गया बेलगड़िया
अक्तूबर माह में आरएसपी कॉलेज को झरिया से बेलगढ़िया शिफ्ट करने को लेकर झरिया क्षेत्र में भी कुछ दिनों तक हंगामा होता रहा. झरिया बंद तक हुई. सारे विपक्षी दलों ने आंदोलन किया. भाजपा नेता भी सीएम से मिलने गये. लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ. भूमिगत आग से खतरा बता कर कॉलेज को बेलगड़िया शिफ्ट कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement