बीटेक में लगभग 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली नौकरी
डुअल डिग्री, इंटीग्रेटेड मैथेमैटिक्स का करीब 80 प्रतिशत प्लेसमेंट
धनबाद : आइआइटी आइएसएम, धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट का पहला फेज खत्म हो चुका है और दूसरा फेज एक जनवरी से शुरू हो रहा है. अब तक संस्थान के 50 प्रतिशत बीटेक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का प्लेसमेंट प्रतिशत 75 प्रतिशत के लगभग रहा है. जबकि डुअल डिग्री, इंटीग्रेट मैथ एवं कंप्यूटिंग का प्लेसमेंट 80 प्रतिशत के लगभग रहा है. वर्ष 2016-17 के आंकड़ों को देखें तो देश भर के आइआइटी में आइएसएम का स्थान प्लेसमेंट में पांचवां रहा है. संस्थान को आइआइटी का दर्जा मिलने के बाद पैकेज ही नहीं, प्लेसमेंट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. इस तरह प्लेसमेंट के सभी फेज पूरे होने के बाद आइआइटी आइएसएम धनबाद का प्लेसमेंट और बेहतर रह सकता है.
कितने स्टूडेंट्स हुए थे पंजीकृत : प्लेसमेंट को लेकर संस्थान के करीब 1500 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे. इनमें बीटेक के लगभग 800 एवं एमटेक के लगभग 700 स्टूडेंट्स थे. इनमें बीटेक के करीब 400 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल चुकी है. एमटेक में भी प्लेसमेंट प्रतिशत बेहतर रहा है. प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप को जोड़ने पर चयन प्रतिशत लगभग 80 रहा है.
इस वर्ष की प्रमुख कंपनियां : अरिस्ता नेटवर्क, वॉलमार्ट लैब, एमेजॉन, ओएनजीसी, नेमकार्ट, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, वीजा, गोल्डमैन सैच्स, सैमसंग आर एंड डी, उबर, डीइ शॉ, केयर्न एनर्जी, स्लमबर्जर, मारूति, एक्सेंचर बी स्कूल, फ्यूचर फर्स्ट, फ्लिपकार्ट, सीमेंस पीएलएम, पीडब्ल्यूसी, गैमॉन, स्मार्ट पिक्स, स्लिंग मीडिया, सैंड वाइन, एमएक्यू सॉफ्टवेयर, वेदांता, ट्रेडेंस एनेलाइटिक्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एफएमसी टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमडॉक्स, इंफोसिस, एफएल स्मिथ, सीजीआइ, बॉक्स 8, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, एफबीएफ प्राइम, कैपजेमिनी, विप्रो, जेमोसो, बीहाइव, तेगा, सबरे, क्रिसिल, हिंडालको, वीइ कॉमर्शियल, लोंबार्डी इंजीनियरिंग, एपीरॉक, हीरो मोटोकॉर्प आदि.