22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएस कॉलोनी में रेलकर्मी के घर दो लाख की चोरी

धनबाद : डीआरएम कार्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गौतम तांती के डीएस कॉलोनी स्थिति बंद क्वार्टर ए 567 ताला तोड़ कर करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली. गौतम तांती ने बताया कि वह 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपने गांव झाझा(बिहार) चले गये थे. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ने से […]

धनबाद : डीआरएम कार्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गौतम तांती के डीएस कॉलोनी स्थिति बंद क्वार्टर ए 567 ताला तोड़ कर करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली. गौतम तांती ने बताया कि वह 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपने गांव झाझा(बिहार) चले गये थे.
चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ने से पहले बगल के क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि आवाज होने पर भी घर से कोई बाहर नहीं निकल पाये.
ताला तोड़ने के लिये चोरों ने साबल का इस्तेमाल किया. दरवाजे में इंटरलॉक लगा है, लेकिन भूलवश उसे बंद नहीं किया था. श्री तांती ने बताया कि घर से 40 हजार रुपये नगद, सोने की चार अंगूठी, एक मंगटीका, एक लैपटॉप, दो सेट कान की बाली सहित कपड़े और बरतन चोरी गये हैं. पूरे सामान की कीमत दो लाख रुपये की बतायी जा रही है. मामले में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें