धनबाद : वर्ष 2017 में चोरों का आतंक रहा. इस वर्ष अभी तक 620 चोरी और गृहभेदन के मामले दर्ज हो चुके है. ज्यादातर मामले में चोरों ने बंद घर को निशान बनाया है. शहर के बीचो-बीच बने अपार्टमेंट व घरों के में चोरी को अंजाम दिया गया. कई दुकानों में भी चोरी की गयी. पुलिस न के बराबर इन मामलों का खुलासा कर पायी. वर्ष 2014 में चोरी व गृहभेदन के 1271 मामले दर्ज किये गये. 2015 में 776 और 2016 में 629 मामले दर्ज किये गये थे.
BREAKING NEWS
हर दिन दो चोरी और गृहभेदन
धनबाद : वर्ष 2017 में चोरों का आतंक रहा. इस वर्ष अभी तक 620 चोरी और गृहभेदन के मामले दर्ज हो चुके है. ज्यादातर मामले में चोरों ने बंद घर को निशान बनाया है. शहर के बीचो-बीच बने अपार्टमेंट व घरों के में चोरी को अंजाम दिया गया. कई दुकानों में भी चोरी की गयी. […]
डकैती के 16 व लूट के 40 मामले दर्ज : 2017 में अभी तक डकैती के 16 व लूट के 40 मामले दर्ज किये जा चुके है. 2016 में लूट के 33 और डकैती के 26 मामले दर्ज किये गये थे. 2015 में डकैती के 26 और लूट के 33 मामले दर्ज किये गये थे. 2014 में लूट 48 और डकैती के 34 मामले दर्ज किये गये थे.
340 लोग को बनाया गया ठगी का शिकार
2017 में जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती गयी. हालांकि धनबाद पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को पकड़ कर जेल भी भेजा. जिले में इस वर्ष अभी तक 340 लोगों के साथ ठगी हुई. इसमें 95 प्रतिशत लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. बाकि नौकरी के नाम पर ठगी या जमीन व मकान खरीदने के नाम पर ठगी का शिकार बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement