फुलारीटांड़: मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर में भारत पेट्रोलियम के एसआरएम फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डकैतों ने धावा बोल दो कर्मियों को घायल कर दिया और हजारों रुपये नकद लूट लिये. घटना सोमवार की रात 9.35 बजे की है. नकाबपोश अपराधियों ने पंप कर्मी नावागढ़ निवासी लोकेश मिश्र तथा निचितपुर निवासी अशोक वर्णवाल को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
लोकेश को पहले टारगेट कर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की और उसके पास से करीब तीन हजार रुपये लूट लिये. पिटाई से लोकेश घायल हो गया. इसके बाद अशोक से वेतन का दो हजार रुपये समेत पंप का सारा पैसा लूट लिया. इस क्रम में अपराधियों ने टांगी से प्रहार कर श्री वर्णवाल को घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज कतरास के एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. पंप मालिक रामराज पासवान के अनुसार, लुटेरों ने करीब 90 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
छह माह पहले खुला था : पेट्रोल पंप के मालिक तेतुलमारी निवासी रामराज पासवान हैं. करीब छह माह पहले ही यह खुला था. अपराधी दर्जनाधिक संख्या में पैदल ही आये थे. उनकी उम्र 20-25 के बीच होगी और हिंदी में बातें कर रहे थे. उन्होंने पहले महेशपुर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान किसी भी वाहन को आने-जाने से रोक रहे थे. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मधुबन थाना है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जंगल के रास्ते फरार हो गये. वाकये के आधा घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थानेदार गिरीश देव पांडेय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.