22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कोयलांचल’ को लेकर कोर्ट गये पूर्व आइएएस अधिकारी

धनबाद: कोयलांचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार व पूर्व आइएएस अधिकारी श्रीराम दुबे ने कोयलांचल फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. विनोद खन्ना और सुनील शेट्ठी अभिनीत यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने वाली है. इसकी शूटिंग रामगढ़ में भी हुई है. श्री दुबे ने प्रोडक्शन हाउस एएमए […]

धनबाद: कोयलांचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार व पूर्व आइएएस अधिकारी श्रीराम दुबे ने कोयलांचल फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. विनोद खन्ना और सुनील शेट्ठी अभिनीत यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने वाली है. इसकी शूटिंग रामगढ़ में भी हुई है.

श्री दुबे ने प्रोडक्शन हाउस एएमए इंटरटेंमेंट, फिल्म के निर्माता- निर्देशक आशु तिरखा, पटकथा व संवाद लेखक संजय मासूम और विशाल विजय शेखर पर अपने उपन्यास अग्निव्यूह की कहानी चुरा कर फिल्म बनाने का आरोप लगते हुए सिविल जज एवं सीजीएम की अदालत में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है.

सोमवार को यहां अपने आवासीय परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके उपन्यास अग्निव्यूह का प्रकाशन 2006 में राजकमल प्रकाशन ने किया था. पिछले वर्ष आशु तिरखा, संजय मासूम ने फिल्म बनाने की बात करते हुए रांची आने को कहा.

मैंने कहा कि ठीक है आप लिखित अनुमति ले लीजिए. पर वे लोग नहीं आए . मुङो भ्रम में रखा. इधर बीते चार अप्रैल को पता चला कि 9 मई को फिल्म का प्रदर्शन होना है. तब मैंने 22 अप्रैल को प्रदर्शन पर रोक के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम के यहां आवेदन दिया. जिस पर आज सुनवाई करते हुए विरोधियों को सो-कॉज जारी किया गया. दूसरा मुकदमा सीजेएम की अदालत में 22 अप्रैल को ही 420, 468, 120 बी/3 आइपीसी एवं कॉपी एक्ट के तहत दर्ज कराया. यह आपराधिक मामला है. इसमें सजा हो सकती है. श्री दुबे ने दावा किया कि कोयलांचल फिल्म मेरे उपन्यास पर आधारित है. थोड़ा रंग-रोगन कर फिल्म बनाया गया है. शीर्षक भी अग्निव्यूह से लिया गया है. फिल्म बनाने से पूर्व मुझसे कोई अनुमति नहीं ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें