धनबाद: खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) में एक बार फिर वेतन को लेकर आंदोलन की तैयारी हो रही है. वेतन के बजाय कर्मियों के15 हजार रुपये का एडवांस बांट कर माडा प्रबंधन फंस गया है. जलापूर्ति तथा अन्य स्रोतों से मिलने वाली सीमित आय में तमाम चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को आगे भी एडवांस में 15 हजार रुपये देने के पक्ष में वह नहीं है. हड़ताल के डर से प्रबंधन ने अगर सिर्फ जलापूर्ति के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को एडवांस दिया तो भी आंदोलन हो सकता है.
सरकार के सुझाव पर पेमेंट : एमडी
एमडी रवींद्र सिंह ने बताया कि सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को आगे भी एडवांस देना संभव नहीं है. आय सीमित है, ऐसे में बाकी राशि कहां से आयेगी. मामले में सरकार से सुझाव मांगा गया है. सुझाव आने के बाद ही पेमेंट हो पायेगा.
वेतन को मजाक न बनायें एमडी : दुबे
माडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि अब माडाकर्मियों को वेतन देने के लिए भी एमडी सरकार से सुझाव लेंगे. एमडी वेतन को मजाक न बनाये अन्यथा कर्मी उनकी मनमानी नहीं सहेंगे.