बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर घर में नहीं है कोई, कॉलोनी का गार्ड हिरासत में
Advertisement
रिटायर्ड कोलकर्मी के घर से पांच लाख रुपये के जेवर चोरी
बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर घर में नहीं है कोई, कॉलोनी का गार्ड हिरासत में धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत शिवम कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी कपिलदेव सिंह के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. इस सिलसिले में सरायढेला पुलिस ने कॉलोनी के गार्ड सुगियाडीह निवासी जय प्रकाश कुमार […]
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत शिवम कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी कपिलदेव सिंह के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. इस सिलसिले में सरायढेला पुलिस ने कॉलोनी के गार्ड सुगियाडीह निवासी जय प्रकाश कुमार को हिरासत में लिया है. कपिलदेव सिंह 21 दिसंबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने पूरे परिवार के साथ वेल्लोर गये हुए हैं. अभी तक वह लौटे नहीं हैं. फोन पर उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए उन्होंने घर के अलमारी में पांच लाख के गहने रखे थे.
उन्हें बताया गया है कि घर की सभी अलमारी टूटी है. गहने भी चुरा लिये गये हैं. और क्या संपत्ति चोरी गयी है वह आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर के मेन गेट का दरवाजा टूटा हुआ है. हालांकि बाउंड्री के बाहर का ताला लगा है. अंदर के तीन अलमारी तोड़े गये हैं और सारा सामान अस्त-व्यस्त है. इससे पहले भी कपिलदेव सिंह के घर के बगल के दो घरों में चोरी हो चुकी है. कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती टीम कभी भी रात में उनके कॉलोनी में नहीं आती है.
नाइट गार्ड के रहते हुए हुई चोरी : स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवम कॉलोनी में करीब 50 घर हैं. जिसमें से 40 घरों से गार्ड राजेश को 200 रुपये करके मिलते हैं. राजेश की तबीयत कुछ खराब रहती है. इसलिए वह कभी-कभी अपनी जगह जय प्रकाश को गार्ड के रूप में भेजता है. लोगों के अनुसार कपिलदेव सिंह के घर से गार्ड को पैसे नहीं दिये जाते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement