28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिछते ही जेसीबी से कट गया अंडरग्राउंड केबल

धनबाद. पॉलिटेक्निक के निकट अंडरग्राउंड केबल बिछाये जाने के बाद ही कट गया. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि पॉलिटेक्निक क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन फट गयी थी. शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इसकी मरम्मत के दौरान काम कर रही एजेंसी की जेसीबी से अंडरग्राउंड केबल […]

धनबाद. पॉलिटेक्निक के निकट अंडरग्राउंड केबल बिछाये जाने के बाद ही कट गया. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि पॉलिटेक्निक क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन फट गयी थी.
शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इसकी मरम्मत के दौरान काम कर रही एजेंसी की जेसीबी से अंडरग्राउंड केबल कट गया.
पेंशनर्स फोरम का वार्षिक सम्मेलन 21 को : झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स फोरम क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुक्रवार को कैलाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्रीय एवं अंचल परिषद का वार्षिक सम्मेलन 21 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि ऊर्जा निगम में कर्मियों की जगह ठेका संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है. बैठक में भगवान प्रसाद, फाल्गुनी दास, रामचंद्रप्रसाद गुप्ता, राम सुरिष्ठ सिंह, मदरसन राम, श्रीराम सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र राय, राम सुनेश प्रसाद, नागेंद्र तिवारी, राजेंद्र राय सिंह मौजूद थे.
कामगार यूनियन का प्रदर्शन 15 को : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने 10 सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी को पूरे राज्य में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है. यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो बिजलीकर्मी राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे. मांगों में हड़ताल अवधि का पैसा भुगतान करने, मई दिवस की काटी गयी छुट्टी को फिर शुरू करना आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें