Advertisement
नयी ड्रेस में दिखेंगे प्रीमियम ट्रेन के टीटीइ
धनबाद : भारतीय रेल के टीटीइ अब तक सफेद शर्ट व काला कोट में ही दिखते हैं. लेकिन जल्द ही प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस में ट्रेन सुपरिटेंडेंट व टीटीइ नयी ड्रेस में दिखेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोन व डिवीजन को आदेश जारी कर दिया है. एक माह के […]
धनबाद : भारतीय रेल के टीटीइ अब तक सफेद शर्ट व काला कोट में ही दिखते हैं. लेकिन जल्द ही प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस में ट्रेन सुपरिटेंडेंट व टीटीइ नयी ड्रेस में दिखेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोन व डिवीजन को आदेश जारी कर दिया है. एक माह के अंदर टीएस व टीटीई के पास नयी ड्रेस होगी.
कैसी होगी नयी ड्रेस : बोर्ड ने टीएस (ट्रेन सुपरिटेंडेंट) व टीटीइ (ट्रेन टिकट इग्जामिनर) का ड्रेस बदलने को लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी में रेलवे बोर्ड के अधिकारी इडी-इ एंड आर, इडी-पीएम व इडीएफ-सी को रखा गया था. कमेटी द्वारा तय नये ड्रेस को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. अब टीएस व टीटीइ सफेद फुल शर्ट, ग्रे कलर का कोट, ग्रे क्लर की पैंट व लाल टाई पहनेंगे. टीएस के कंधे पर तीन गोल्डेन स्ट्रीप लगे होंगे जबकि टीटीइ के कंधे पर दो स्ट्रीप होंगे. कोट की जेब तथा टाई पर भारतीय रेल का लोगो होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement