22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आयोग की खुली अदालत में 14 मामलों की सुनवाई

धनबाद. स्थानीय परिसदन में गुरुवार को राज्य महिला आयोग की खुली अदालत लगी. इसमें 36 मामले आये, जिनमें से 14 की सुनवाई कर आठ मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि मिली. कुछ मामलों को संबंधित महिला थाना को पुन: जांच के लिए भेजा गया. धनबाद का एक मामला […]

धनबाद. स्थानीय परिसदन में गुरुवार को राज्य महिला आयोग की खुली अदालत लगी. इसमें 36 मामले आये, जिनमें से 14 की सुनवाई कर आठ मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि मिली. कुछ मामलों को संबंधित महिला थाना को पुन: जांच के लिए भेजा गया. धनबाद का एक मामला पेचीदा रहा.

एक व्यक्ति ने पत्नी को छोड़ दिया और कोर्ट में तलाक की अर्जी लगायी. जबकि पत्नी ने उसके साथ रहने के लिए महिला आयोग से न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता ने आयोग को बताया कि वर्ष 2005 में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और जनवरी 2009 में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. कुछ माह बाद पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा. उसे अपने माता-पिता के घर जाने को दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने बताया कि पति अपने परिवार के दबाव में उसे छोड़ कर दूसरी शादी रचाना चाहता है. जबकि वह पति के साथ रहना चाहती है.

अदालत की कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि खुली अदालत में घरेलू हिंसा व महिला हिंसा से संबंधित मामलों की सुनवाई की गयी. वर्ष 2006 में महिला आयोग के गठन होने के बाद घरेलू-महिला हिंसा में कमी आयी है. कई मामले अंधविश्वास के कारण होते हैं, जिसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. अदालत में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम प्रकाश, आरती राणा, आयोग के अंडर सेक्रेटरी चंद्रशेखर झा, रानी कस्तूरी, रिंकी कुमारी, सोनी प्रिया आदि उपस्थित थी.

सरकार से कमी नहीं, लेकिन बिचौलिये हावी : कल्याणी
सरकार सुविधा दे रही है, लेकिन बिचौलिया हावी हैं. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कही. वह आज परिसदन में पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. महिला पुलिस बल की कमी है. वर्ष 2018 में 50 हजार पुलिसकर्मी बहाल किये जायेंगे. इसमें महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जायेगी. आदिवासी महिला की अर्ध नग्न तस्वीर मामले पर उन्होंने कहा कि इसे आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त व एसएसपी से वार्ता कर दोषी की गिरफ्तारी की जायेगी.

जेल में महिला कैदियों से मिलीं
धनबाद. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने गुरुवार को मंडलकारा धनबाद की महिला बंदियों से मिल कर उनका हाल जाना. उन्होंने बताया कि जेल में महिलाओं के लिए सुविधा है. उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सेनिटरी नैपकीन की भी व्यवस्था है. जेल में महिला बंदियों के साथ चार बच्चे भी रह रहे हैं. उनके पढ़ाई की व्यवस्था के लिए जेल अधीक्षक से बात की है. उनके साथ आयोग की सदस्य पूनम प्रकाश भी थीं.
…तो पत्नी-बच्चा सहित दे देंगे जान
आयोग की अदालत में गुरुवार को चिरकुंडा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपने बड़े बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. उसने बताया कि उसके बड़ा पुत्र ने पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी कर ली और उसके इशारे पर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. महिला के साथ दो अन्य पुत्र भी आये हुए थे. कोर्ट ने बड़े पुत्र को कई सारे सुझाव दिये. कोर्ट ने अंडर टेकिंग मांगा कि कोर्ट जो फैसला लेगी, वह उसका पालन करेगा. इस दौरान बड़ा पुत्र भड़क गया. कहा कि अदालत ज्यादा दबाव देगी तो हम यहीं पत्नी बच्चा सहित आग लगा कर जान दे देंगे. अध्यक्ष ने बुजुर्ग महिला को कहीं दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने का आदेश दिया. जिला पुलिस को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें