13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-रिक्शा पर निकलेगी 61 दूल्हे की बरात

धनबाद: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक बुधवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समिति के संयोजक सुरेंद्र ठक्कर ने की. सामूहिक विवाह की तैयारी की समीक्षा की गयी. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि समिति की ओर से लगातार चौथे वर्ष भी सामूहिक विवाह का अआयोजन किया जा रहा […]

धनबाद: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक बुधवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समिति के संयोजक सुरेंद्र ठक्कर ने की. सामूहिक विवाह की तैयारी की समीक्षा की गयी. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि समिति की ओर से लगातार चौथे वर्ष भी सामूहिक विवाह का अआयोजन किया जा रहा है. 21 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में सभी धर्मों से जुड़े 61 जोड़े की शादी विधि-विधान से करायी जायेगी. अब तक 45 जोड़े का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

समिति की तरफ से प्रत्येक जोड़े को घर बसाने के लिए सामान भी उपहार के तौर पर दिये जायेंगे. दस हजार बारात व सरात के लिए लजीज भोजन की व्यवस्था की जा रही है. प्रदूषण संरक्षण के लिए इस बार बरात ई-रिक्शा पर निकलेगी.

61 ई-रिक्शा पर दूल्हे के साथ बराती होंगे जो हीरापुर हटिया, रणधीर वर्मा चौक, कला भवन होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे. बैठक में मंजीत सिंह, द्वारिका तिवारी, भरत जी भगत, सुरेंद्र अरोड़ा, सुशील श्रीवास्तव, संजय कुमार, गणेश शर्मा, विभूति सिंह, बबलू तिवारी, ओम प्रकाश, अशोक पंडित, दिलीप विग, सोना दा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें