धनबाद: नव वर्ष में धूम धड़ाका की बात हो तो जुबान पर धनबाद क्लब का नाम आ जाता है. यहां का नव वर्ष सेलिब्रेशन जरा हट कर होता है. धूम-धड़ाका तो होता है ही है मस्ती व उमंग से भी सराबोर होता है क्लब का कार्यक्रम. हर साल की तरह इस बार भी धनबाद क्लब कुछ नया करने जा रहा है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का थीम है बॉलीवुड नाइट. इसमें इंडियन आइडल व टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस के साथ अमित संघवी का डीजे होगा. 31 दिसंबर को शाम साढ़े सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और नववर्ष के आगमन तक चलेगा. क्लब के सचिव दीपक कनोड़िया ने बताया कि नववर्ष की तैयारी को लेकर क्लब की पूरी टीम लगी हुई है.
इंडियन आइडल सौरभी का होगा जलवा : नववर्ष पर इंडियन आइडल सौरभी डिबारमा का जलवा होगा. सौरवी इंडियन आइडल की पहली महिला विनर हैं. सौरभी न सिर्फ इंडिया में बल्कि हांक कांग, नाइजिरिया , डरबन, न्यू यार्क, लंदन, कुवैत, बंगलादेश व नेपाल में परफॉर्म कर चुकी हैं.
नच बलिये की दीपिका व सोहेब जमायेंगे रंग
नच बलिये व कई टीवी सीरियल में अपनी पहचान बना चुके दीपिका कक्कड़ व सोहेब इब्राहिम की जोड़ी का धमाल होगा. दीपिका ने टीवी सीरियल ससुराल सेमर का, झलक दिखला जा, अगले जन्म में मोहे बिटिया कीजियो, बालिका वधु आदि में मुख्य किरदार के रूप में परफॉर्म कर चुकी हैं. मशहूर डीजे अमित संघवीं, बेस्ट डिजाइनर रूना व एंकर प्रवीण कार्यक्रम को चार चांद लगायेंगे.
25 को क्लब में क्रिसमस कार्निवल
क्रिसमस को लेकर 25 दिसंबर को यहां क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष तैयारी की गयी है. कई आकर्षक गेम रखे गये हैं. डीजे म्यूजिक की धुन होगी. बच्चों के बीच शांता गिफ्ट बांटते हुए भी नजर आयेंगे.