कंपनी ने दावा किया था कि देश के किसी भी कोने में इलाज करवा पेपर सबमिट करने पर पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा. पिछले तीन वर्ष से एक भी व्यक्ति के बीमा का भुगतान नहीं किया गया है. जोगीडीह के निरंजन महतो ने बताया कि वह 9 वर्ष पहले 50 हजार रुपये का बीमा करवाये थे. अपने कई रिश्तेदारों का भी करीब 2 लाख से अधिक का स्वास्थ बीमा करवाया. कंपनी इलाज के साथ-साथ नौ वर्ष पूरा होने पर मैच्युरिटी भुगतान का दावा की थी. दो वर्ष से मैच्युरिटी के पैसे के लिए भटक रहे हैं. रिश्तेदारों के भी एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. मंगलवार को दर्जनों लोगों ने सोनारडीह में बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.
Advertisement
35 लाख रुपये की ठगी कर स्वास्थ्य बीमा कंपनी फरार
स्वास्थ्य बीमा करनेवाली कंपनी फेनोमेनल हेल्थ केयर जिले के करीब 55 लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गयी है. बीमाकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कंपनी पर कार्रवाई करने व पैसे का भुगतान कराने की गुहार लगायी है. कतरास: फेनोमेनल हेल्थ केयर के धनबाद स्थित हीरापुर ऑफिस पर ताला लटका है. बीमाकर्ताओं […]
स्वास्थ्य बीमा करनेवाली कंपनी फेनोमेनल हेल्थ केयर जिले के करीब 55 लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गयी है. बीमाकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कंपनी पर कार्रवाई करने व पैसे का भुगतान कराने की गुहार लगायी है.
कतरास: फेनोमेनल हेल्थ केयर के धनबाद स्थित हीरापुर ऑफिस पर ताला लटका है. बीमाकर्ताओं ने बताया कि कंपनी के धनबाद ही नहीं, बल्कि कोलकाता, मुंबई ऑफिस भी बंद हैं. सोनारडीह निवासी भुक्तभोगी ओपी गुप्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी लोगों से लाखों की ठगी कर फरार हो गयी है. उनका दावा है कि कंपनी दूसरे नामों से संचालित है और लोगों को अब भी ठगा जा रहा है. 55 व्यक्तियों से करीब 35 लाख की ठगी की गयी है. कुछ लोग हर माह, तो कतिपय एकमुश्त रकम देकर अपना-अपना स्वास्थ्य बीमा करवाये थे.
ठगी के शिकार लोग : विजय कुमार, राजेंद्र कुमार महतो, नितेश साव, प्रह्लाद महतो, सुबोध कुमार गुप्ता, सागर भुईयां, परमानंद कुमार, अंजू देवी, कौशल्या देवी, राजू साव, अशोक भुईयां, राम प्यारी कामिन, आरती देवी, शंकर महतो, खीरू महतो, विनोद कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश राम, शंकर महतो, प्रदीप कुमार, उमेश रविदास, मनू महतो, विक्रांत कुमार गुप्ता, बबलू शर्मा, विजय कुमार झा, उर्मिला देवी के अलावा सोनारडीह, मालकेरा, कतरास, बहियारडीह, टंडाबारी बस्ती, आकाशकिनारी, कतरास बाजार, तेतुलिया, धनबाद सहित अन्य इलाके के भी लोग कंपनी की ठगी के शिकार हुए हैं.
न्यायालय से वारंट निर्गत
उपभोक्ता फोरम में की गयी शिकायत पर 7 जनवरी, 2017 को अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, पुष्पा सिंह, नरेश सिंह की तीन सदस्यीय टीम ने कतरास के टंडा बस्ती निवासी भाजपा नेता सूर्यदेव मिश्रा व रंभा देवी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फेनोमेनल हेल्थ केयर को 60 दिन के अंदर दो लाख का भुगतान करने का आदेश दिया था. 60 दिन से अधिक बीतने के बाद भी परिवादी को पैसे का भुगतान नहीं किया गया. परिवादी श्री मिश्रा ने बताया कि पैसे का भुगतान नहीं होने पर न्यायालय की शरण में गये, जहां कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement