धनबादः कहने को तो सरकार ने देश सहित धनबाद में खुलेआम व सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा व सिगरेट पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन जिले में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. तंबाकू अधिनियम (कोटपा-2003) लागू होने के बाद से अब तक जिले में इसके लिए एक बार भी कोई पहल नहीं की गयी. लिहाजा सार्वजनिक स्थानों तो दूर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी सिगरेट व गुटखा बिक रहे हैं.
धनबाद में भी इस अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के लिए 29 जनवरी को जिला स्तरीय बैठक हुई थी. इसके लिए तमाम आलाधिकारियों को कमेटी बना कर जगह-जगह छापामारी करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ.