धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने वासेपुर के चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के भांजा गोपी को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व बैंकमोड़ थानेदार शमीम अहमद खान, एएसआइ सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस गोपी को फंसा रही है. गोपी मामा के घर में बैठा था […]
धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने वासेपुर के चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के भांजा गोपी को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व बैंकमोड़ थानेदार शमीम अहमद खान, एएसआइ सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस गोपी को फंसा रही है. गोपी मामा के घर में बैठा था तो पुलिस उसे बुलाकर ले गयी है.
बैंकमोड़ पुलिस को पुराना बाजार के एक दुकानदार ने शिकायत की थी कि गोपी दुकान रजिस्ट्री करने का दबाव दे रहा है. पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद उसने केस नहीं किया. बैंकमोड़ थानेदार को शाम को सूचना मिली कि गोपी फहीम के घर में बैठा है. थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे तो गोपी, इकबाल व गैरुल था. तीनों से नाम पूछने के बाद गोपी को पुलिस साथ ले आयी. गोपी को बैंकमोड़ थाना से तत्काल बरवाअड्डा थाना भेज दिया गया है. गोपी पिछले माह ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. गोपी रंगदारी, मारपीट, हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामलों में आरोपित है.
करीबी ने ही दी पुलिस को सूचना : गोपी खान के फहीम के घर में होने की सूचना किसी करीबी ने पुलिस को दी थी. सटीक सूचना पर पुलिस ने फहीम के घर में दबिश दी और गोपी को उठा लिया. पुलिस का कहना है कि वह फहीम के बेटे रज्जन खान को खोजने गयी थी. गोपी तो अचानक मिल गया, उसके पास से हथियार मिला है.
गैंग्स की एकजुटता से पुलिस परेशान : मामा-भांजों के बीच विवाद चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों के बीच समझौता हो गया है. गैंगस्टर फहीम घाघीडीह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वासेपुर में फहीम का बेटा इकबाल अपने फुफेरे भाइयों के साथ रह रहा है. दोनों गुट की एकजुटता से गैंग्स विरोधी परेशान हैं. पुलिस भी परेशान है. कोई आंतरिक सूचना नहीं मिल रही है. गैंग्स के लोग राजनीतिक दामन भी थाम लिये हैं. फहीम के भाजों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. झामुमो के बैनर तले एक मजदूर यूनियन भी बनायी है. कोयले का डीओ कारोबार शुरु किया है.