12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– छात्र ने लगाया जयश्री राम का नारा तो शक्षिक ने की पिटाई

– छात्र ने लगाया जयश्री राम का नारा तो शिक्षक ने की पिटाई आरोपी शिक्षक निलंबित, मामला इंडियन पब्लिक स्कूल मुनीडीह का पुटकी. मुनीडीह स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल (आइएसएल) के नौंवी कक्षा के एक छात्र की शिक्षक ने उस वक्त पिटाई कर दी, जब छात्र ने विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में जीतने के बाद जयश्री […]

– छात्र ने लगाया जयश्री राम का नारा तो शिक्षक ने की पिटाई आरोपी शिक्षक निलंबित, मामला इंडियन पब्लिक स्कूल मुनीडीह का पुटकी. मुनीडीह स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल (आइएसएल) के नौंवी कक्षा के एक छात्र की शिक्षक ने उस वक्त पिटाई कर दी, जब छात्र ने विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में जीतने के बाद जयश्री राम का नारा लगा दिया. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक शाहिर खान को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही. कैसे क्या हुआबुधवार को विद्यालय की ओर से खेल के मैदान में रस्सा खींच प्रतियोगिता हुई थी. मैच जीतने के बाद छात्र खुशी में हिप-हिप हुर्रे और जय श्रीराम का नारा लगाने लगे. आरोप के अनुसार इस नारे से नाराज शिक्षक शाहिर खान ने उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दूसरे दिन गुरुवार को छात्र अपने पिता के साथ विद्यालय पहुंचा और विद्यालय प्रबंधन को सारी बातेें बतायी. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने आनन-फानन में उक्त शिक्षक को सात दिनों के लिए विद्यालय से निलंबित कर दिया. कड़ी चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. आरोप बेबुनियाद : आरोपी शिक्षकआरोपी शिक्षक शाहिर खान ने कहा कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. जयश्री राम के नारे से नहीं, बल्कि शोर से परेशान होकर उसे एक थप्पड़ जड़ा था. विद्यालय प्रबंधन ने मेरा पक्ष सुने बगैर नोटिस दे दिया. कुछ असामाजिक तत्व इसे सांप्रदायिक रंग देने में लगे हुए हैं.आरोपों की हो रही जांच : प्राचार्यआइएसएल मुनीडीह की प्राचार्य कौशल्या बोस ने कहा कि पिता की शिकायत पर उक्त शिक्षक को सात दिनों के लिए निलंबित किया गया है. जयश्री राम नारे जैसी कोई बात प्रकाश में नहीं आयी हैं. आरोपित शिक्षक के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है. विद्यालय प्रबंधन भी मामले की जांच कर रहा है. हिंदू सेना ने की निंदाहिंदू सेना के धनबाद जिला उपाध्यक्ष नीरज भगत ने कहा कि घटना निंदनीय है. ऐसे शिक्षक को विद्यालय में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सभी छात्रों को समान नजरिया से देखना चाहिए. विद्यालय प्रबंधन जांच कर कार्रवाई करे, अन्यथा हिंदू सेना आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें