धनबाद : कोल इंडिया अपनी सहायक कंपनियों में कार्यरत मुख्य प्रबंधकों (कार्मिक) को महाप्रबंधक बनने का मौका दे रही है. मंगलवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) साक्षात्कार हुआ. इसमें बीसीसीएल सहित अन्य कोल कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने की. साक्षात्कार कमेटी में कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) आरआर मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पदोन्नति के लिए 68 मुख्य प्रबंधकों का साक्षात्कार
धनबाद : कोल इंडिया अपनी सहायक कंपनियों में कार्यरत मुख्य प्रबंधकों (कार्मिक) को महाप्रबंधक बनने का मौका दे रही है. मंगलवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) साक्षात्कार हुआ. इसमें बीसीसीएल सहित अन्य कोल कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने की. साक्षात्कार कमेटी […]
68 मुख्य प्रबंधक हुए शामिल : डीपीसी साक्षात्कार में बीसीसीएल के आठ मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) सहित कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत 87 अधिकारियों को बुलाया गया है. इनमें से आज 68 अधिकारी शामिल हुए. शेष अधिकारियों को साक्षात्कार बुधवार को होगा.
पर्यावरण व मेडिकल विभाग का साक्षात्कार 13-14 को : कोल इंडिया में कार्यरत मेडिकल व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के लिए डीपीसी साक्षात्कार 13-14 दिसंबर को कोल इंडिया मुख्यालय में होगा. इसमें सात दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement