धनबाद. आइआइटी आइएसएम में पांच विभिन्न कंपनियों ने अपने कैंपस रिजल्ट में 52 स्टूडेंट्स का चयन किया है. चयनित करने वाली कंपनियों में स्लमबर्जर, सीजीआइ, बॉक्स एट, एल एंड टी तथा डेलॉट शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार चूंकि इस बार कोल इंडिया का कैंपस नहीं होने जा रहा है जिसके कारण स्टूडेंट्स का रुझान निजी कंपनियों की ओर है.
Advertisement
पांच कंपनियों ने 52 छात्रों को चुना, स्लमबर्जर का सर्वाधिक पैकेज 36 लाख रुपये
धनबाद. आइआइटी आइएसएम में पांच विभिन्न कंपनियों ने अपने कैंपस रिजल्ट में 52 स्टूडेंट्स का चयन किया है. चयनित करने वाली कंपनियों में स्लमबर्जर, सीजीआइ, बॉक्स एट, एल एंड टी तथा डेलॉट शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार चूंकि इस बार कोल इंडिया का कैंपस नहीं होने जा रहा है जिसके कारण स्टूडेंट्स का रुझान निजी […]
किस कंपनी ने किया कितने का चयन
स्लमबर्जर (एडेनडम) : कंपनी ने सिर्फ एक छात्र सुनील राजपूत का चयन किया. सुनील को 36 लाख रुपये के पैकेज पर चुना गया.
सीजीआइ : आकाश केडिया, अमन शर्मा, अनुपम कुमार, आशुतोष महेश्वरी, आयुष भाटिया, शुभम कुमार दत्ता, बंदी रवितेजा नायडू, धनंजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, संभव मंडल, तनुषा रेड्डी. इन्हें सात लाख के पैकेज पर चुना गया.
बॉक्स एट : साहिल कुमार (एमइ), सुरभि सुमन, (इसीइ). इनका चयन बारह लाख के पैकेज पर किया है.
बिजनेस एनालाइसिस : अभिषेक सिंह (एमएलई), अविनाश कुमार (इइ), ऋषव कुमार (इइ). इनका चयन 5.50 लाख के पैकेज पर हुआ.
एल एंड टी : कंपनी ने बारह लाख के पैकेज पर सिविल के 14 स्टूडेंट्स को चुना. इनमें अरिहात चयन, विकास जायसवाल, शुभम तिवारी, अभिनव कुमार, अभिषेक सिंह, निश्चल गोयल, रवींद्र दागी, हिमांशु मिश्रा, नीतीश धनराज, दिव्यास गोयल, हर्षिभ सिंह तथा निधि झा शामिल हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 12 तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से दो तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से चार स्टूडेंट्स शामिल हैं.
डेवोलाइट : कंपनी ने बारह लाख के पैकेज पर इसीइ ब्रांच के तीन स्टूडेंट्स का चयन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement