धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर दिल्ली रेलवे बोर्ड में शुक्रवार को होने वाली बैठक नहीं हुई. इसकी तिथि चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने तय की थी, लेकिन किसी कारणवश आठ दिसंबर की तिथि को स्थगित कर दिया गया. यह बैठक अगले सप्ताह दिल्ली में ही किसी दिन होने की संभावना है. इस संबंध में धनबाद डीआरएम ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है.
उम्मीद है कि एक दो दिनों के अंदर बोर्ड से बैठक की जानकारी मिल जायेगी. उसके बाद डीसी रेल लाइन पर बैठक होगी. होने वाली बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, कोयला सचिव, कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह, धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी सहित कई लोग भाग लेंगे.