Advertisement
बीमारी का बहाना बना जमे अधिकारी होंगे अनफिट
धनबाद : एरिया में काम करने के बजाय बीमारी का बहाना बना कर लंबे समय से मुख्यालय में जमे अधिकारियों की छंटनी की कवायद तेज हो गयी है. मेडिकल के आधार पर मुख्यालय में जमे अधिकारियों को प्रबंधन अब अनफिट कर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने पर विचार कर रही है. प्रबंधन ने बीसीसीएल […]
धनबाद : एरिया में काम करने के बजाय बीमारी का बहाना बना कर लंबे समय से मुख्यालय में जमे अधिकारियों की छंटनी की कवायद तेज हो गयी है. मेडिकल के आधार पर मुख्यालय में जमे अधिकारियों को प्रबंधन अब अनफिट कर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने पर विचार कर रही है. प्रबंधन ने बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में कार्यरत 50 से 55 वर्ष के उम्र वाले वैसे अधिकारियों की सूची भी लगभग तैयार कर ली है. इस कारण वरीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कामकाज की समीक्षा का जिम्मा पीइएसबी को : केंद्र सरकार ने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा का जिम्मा पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) व कोल इंडिया प्रबंधक को सौंपा है. प्रबंधन ने कमेटी बना कर ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करने का काम भी शुरू कर दिया है. कमेटी ऐसे अधिकारियों को टारगेट कर रही है, जो कार्यालय में लंबे समय से जमे हैं और जिन्होंने कभी एरिया व मुख्यालय कार्यालय के बजाय फील्ड का मुंह नहीं देखा है.
खराब रिकॉर्ड-परफार्मेंस वाले भी सूचीबद्ध : पीइएसबी के निर्देश पर बनी कमेटी बीमारी वाले अधिकारियों के साथ-साथ ऐसे अधिकारियों को भी चिह्नित कर रही है, जिनका रिकॉर्ड व परफॉर्मेंस काफी खराब है. उन अधिकारियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है.
माह के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट : बताते है कि कमेटी दिसंबर के अंत तक सभी अधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट उच्च प्रबंधन को सौंप देगी. रिपोर्ट पर मंथन करने के पश्चात अधिकारियों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement